• 23/08/2024

आर.जी. कर में वित्तीय अनियमिताओं की हाई कोर्ट ने CBI जांच को दी मंजूरी, बंगाल सरकार को बड़ा झटका

आर.जी. कर में वित्तीय अनियमिताओं की हाई कोर्ट ने CBI जांच को दी मंजूरी, बंगाल सरकार को बड़ा झटका

Follow us on Google News

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच CBI को सौंप दी है। अब तक राज्य सरकार द्वारा गठित SIT अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही थी। अब तक वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य द्वारा गठित SIT कर रही थी।

 

पश्चिम बंगाल सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया।

 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली द्वारा याचिका दायर किए जाने के बाद अदालत ने यह निर्णय लिया।अली ने कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच ED से कराने की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।

 

वहीं, सियालदह कोर्ट ने शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने संजय रॉय से पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने यह भी बताया कि संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी कोर्ट में अनुरोध किया गया है।