• 09/09/2023

G20 Summit 2023: जी-20 सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी, भारत की बड़ी कामयाबी

G20 Summit 2023: जी-20 सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूरी, भारत की बड़ी कामयाबी

Follow us on Google News

दिल्ली में चल रहे G-20 सम्मेलन के पहले दिन ही साझा घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है। समिट के दूसरे सेशन में पीएम मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी कि नई दिल्ली डिक्लेरेशन पारित कर दिया गया है। उन्होंने जी-20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी-20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।”

साझा घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति इस लिहाज से भी खास है कि नवंबर 2022 में इंडोनेशिया समिट में जारी घोषणा पत्र में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सदस्य देशों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई थी।

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन को जी20 इंडिया लीडर्स समिट में आधिकारिक तौर पर अपना लिया गया है। आज के युग को मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के स्वर्ण युग के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी20 की अध्यक्षता ने इस लक्ष्य की दिशा में अथक प्रयास किया है।”