• 22/09/2024

स्कूल से लौट रही बच्ची से छेड़छाड़ का उलझा मामला, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बच्ची का नहीं दर्ज कर पाई बयान

स्कूल से लौट रही बच्ची से छेड़छाड़ का उलझा मामला, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बच्ची का नहीं दर्ज कर पाई बयान

Follow us on Google News

भोपाल में मासूम बच्ची से छेड़छाड़ का मामला उलझता जा रहा है। दरअसल बच्ची लगातार बयान बदल रही है। वहीं वैन में मौजूद बच्चों ने भी इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है। अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने बच्ची और वैन में मौजूद अन्य बच्चों का बयान दर्ज किया जाएगा। CWC के सामने दिए गए बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बच्ची के परिजनों ने स्कूल से वापसी के समय वैन में मौजूद बच्ची के साथ छेड़खानी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। भोपाल डीसीपी का कहना है कि थाना ऐशबाग में 5 साल की बच्ची ने माता-पिता के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। स्कूल से लौटने के दौरान छेड़छाड़ हुई थी। जबकि गाड़ी में मौजूद बच्चों ने घटना से इनकार कर दिया है।

हालांकि बच्ची बहुत छोटी है, उसका घटना स्थल और समय को लेकर वह कंफ्यूज हो सकता है, इसलिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने उसके बयान दर्ज किए जाएंगी। अभी तक की जांच में घटना स्पष्ट नहीं हो रही है, इसलिए FIR दर्ज नहीं की गई है। सीडब्ल्यूसी के सामने जो कथन होंगे, तभी स्थिति स्पष्ट होगी और आगे कार्रवाई होगी।