• 12/07/2022

दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन एक्सप्रेस ट्रेनों में भी एमएसटी सुविधा शुरू

दैनिक यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन एक्सप्रेस ट्रेनों में भी एमएसटी सुविधा शुरू

Follow us on Google News

रायपुर। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एमएसटी धारको को लम्बी दूरी की 23 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा मासिक सीजन टिकट की सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गयी है । जिन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट धारक निर्धारित खण्ड पर अनारक्षित कोच में यात्रा कर सकते है उनमें प्रमुख रूप से :-

दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस, बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, गोंदिया-मुंबई-गोंदिया एक्सप्रेस तथा तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, दानापुर-दुर्ग-दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस, नौतनवा एकसप्रेस, दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस, कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एकसप्रेस, रायगढ़ निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस शामिल है।


ज्ञात हो कि कोरोनाकाल में अधिकांश लोकल, पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इससे लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे प्रशासन से बार-बार मांग की जा रही थी कि बंद किए गए ट्रेनों को पुनः बहाल किया जाए। रेलवे ने हाल ही में कुछ लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को पुनः बहाल कर दिया है। लेकिन इन लोकल ट्रेनों में अभी भी स्पेशलट्रेनों  का किराया लिया जा रहा है। हालांकि अब एमएसटी पासधारकों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों में पुनः यात्रा करने की पात्रता लागू करने के बाद एमएसटी पासधारकों ने राहत की सांस ली है।

इसके पूर्व रेलवे प्रशासन ने रेलवे ट्रेक चेंज करने, तीसरी लाईन का काम पूरा करने, बारिश के पूर्व मेंटनेंस कार्य के चलते मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया था तो वहीं अधिकांश टेªनों को गंतव्य स्टेशन के पूर्व ही समाप्त कर दिया था। इसके चलते भी यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना काल से टेªनों के टाइम टेबल में आए बदलाव का यह सिलसिला अब जाकर सुधरता दिख रहा है।

 

इसे भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में कल भारी से अतिभारी बारिश के आसार