- 25/02/2024
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में होने जा रहा है बंपर इजाफा, जानें कब होगी घोषणा
देश में आगामी लोकसभा चुनाव के पहले केन्द्र सरकार कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। चुनाव के ऐन पहले कर्मचारियों के सैलरी में इजाफा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन्द्र सरकार मार्च महीने के पहले सप्ताह में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए में चार फीसदी का इजाफा कर सकती है।
इससे पहले अक्टूबर 2023 में केन्द्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ था।
इसे भी पढ़ें: बगैर ड्राइवर के 84 किलोमीटर दौड़ गई ट्रेन, अटकी रही सांसे, मचा हड़कंप
डीए में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक की जाती है। आपको बता दें केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को मंहगाई भत्ते में संशोधन करती है। इस की घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर में ही की जाती है। आगामी DA बढ़ोतरी का फायदा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को होगा।
इसे भी पढ़ें: ACB और EOW का छापा: ढांढ, टुटेजा सहित 3 पूर्व IAS, अनवर ढेबर और शराब कारोबारियों के 13 से ज्यादा ठिकानों पर छापा