• 23/08/2023

सतनामी समाज के गुरु बालदास BJP में शामिल, जानें चुनाव पर क्या होगा असर

सतनामी समाज के गुरु बालदास BJP में शामिल, जानें चुनाव पर क्या होगा असर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही दलों ने चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरु कर दी है। इन सबके बीच सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास और उनके बेटों सहित समाज के तीन अन्य गुरुओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बुधवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने उन्हें बीजेपी का गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया।

गुरू बालदास के साथ उनके बेटे खुशवंत दास, गुरु आसंभ दास, द्वारिका दास और सौरभ दास के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष देवराज जांगड़े, जनपद सदस्य दिनेश्वरी टंडन और विनोद साहू ने भी पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होते ही गुरु बालदास के बेटे खुशवंत दास ने विधानसभा चुनाव लड़ने आरंग सीट से अपना दावा प्रस्तुत किया है।

गुरु बालदास ने कांग्रेस पर पार्टी के भीतर सामाजिक तौर पर उपेक्षा और भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि समाजिक उत्थान के लिए कोई काम नहीं हुआ है। बीजेपी से सम्मान मिला तो वे इधर आ गए।

आपको बता दें साल 2018 में गुरु बालदास ने कांग्रेस के पक्ष में एससी वोटर बहुल क्षेत्रों में जाकर पार्टी के लिए प्रचार किया था। जिसका नतीजा है कि प्रदेश में एससी वर्ग के लिए आरक्षित 10 सीटों में 7 कांग्रेस, 2 बीजेपी और एक सीट बसपा के खाते में गई थी।

कांग्रेस के कई दिग्गज हारे थे चुनाव

आपको बता दें साल 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले गुरु बालदास ने सतनाम सेना बनाई थी और चुनाव में प्रत्याशी उतारे थे। जिसका भारी नुकसान कांग्रेस को झेलना पड़ा था। वरिष्ठ नेता रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल जैसे दिग्गज नेताओं को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था। इस चुनाव में बीजपी ने 9 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस के खाते में मात्र एक सीट ही आ पाई थी।