• 23/08/2023

शतरंज वर्ल्ड कप: प्रज्ञानानंद और कार्ल्सन के बीच फाइनल की पहली बाजी ड्रॉ, आज खेला जाएगा दूसरा मुकाबल

शतरंज वर्ल्ड कप: प्रज्ञानानंद और कार्ल्सन के बीच फाइनल की पहली बाजी ड्रॉ, आज खेला जाएगा दूसरा मुकाबल

Follow us on Google News

अजरबैजान के बाकू में चल रहे फिडे वर्ल्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञनानंदा ने उम्दा प्रदर्शन किया।प्रज्ञानानंद और नार्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन के बीच पहला गेम ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले की दूसरी बाजी अब बुधवार 23 अगस्त को खेली जाएगी। इस बाजी में जो भी खिलाड़ी जीतेगा वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा।

मंगलवार को हुए खिताबी मुकाबले के पहले गेम में प्रज्ञनानंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को बराबरी पर रोका। भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञाननंदा सेमीफाइनल में फाबियानो करूआना को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं। बुधवार को कार्लसन सफेद मोहरों के साथ खेल की शुरुआत करेंगे।

रचेंगे इतिहास!
आपको बता दें कि प्रज्ञनानंदा महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।