• 16/01/2023

मुसलमान अगर… तो वे पूरे देश के लिए मुसीबत बन जाएंगे – आरिफ मोहम्मद खान

मुसलमान अगर… तो वे पूरे देश के लिए मुसीबत बन जाएंगे – आरिफ मोहम्मद खान

Follow us on Google News

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। जिसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में भी बने रहते हैं। अबकी बार उन्होंने मुसलमानों को ही उनकी हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आधुनिक शिक्षा को इस्लाम के खिलाफ माना जाता था। वे या तो इसे बैन करना चाहते थे या मुस्लिम छात्रों को इसे पढ़ने से रोकना चाहते थे।”

इस्लामिक कट्टरपंथियों पर हमला बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “उन्होंने कहा कि वे उन मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा हासिल करने के लिए भेजा।”

उन्होंने AMU के संस्थापक सर सैय्यद का जिक्र करते हुए कहा, “सर सैय्यद ने कहा कि हम अपने पिछड़ेपन के लिए खुद जिम्मेदार हैं, उन्होंने दोष मढ़ने की कोशिश नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुसलमान शिक्षा के मामले में पिछड़े रहेंगे तो वे पूरे देश के लिए मुसीबत बन जाएंगे।”