- 25/07/2022
घर या प्रॉपर्टी खरीदने का है प्लान तो यहां मिलेगा सस्ते में, इस बैंक ने लाया अच्छा ऑफर
द तथ्य डेस्क। यदि आप भी अपने सपनों का घर या कृषि जमीन खरीदना चाहते हैं तो जरा रूक जाईये। बैंक आफ बड़ौदा जल्द ही इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी करने वाला है। जुलाई माह के अंत में होने वाले इस नीलामी में शामिल होकर आप अपने पसंद की प्रापर्टी पूरी सुरक्षा के साथ खरीद सकते हैं।
यह भी पढे़ः सुप्रीम कोर्ट से मिला महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बैंक ने अपने ट्वीटर एकाउंट में इस संबंध में पोस्ट भी डाली है। इसमें बैंक ने बताया है कि यह ऑक्सन 28 जुलाई को किया जाएगा। बैंक ने आगे लिखा है कि ऑफिस स्पेस से लेकर अपार्टमेंट तक, एक ही समय में एक ही जगह पर सब कुछ बैंक आफ बड़ौदा मेगा ई.नीलामी लेकर आया है। आपका सपनों का स्थान अब केवल एक क्लिक दूर है।
यह भी पढे़ः सीबीआई के हत्थे चढ़े चार आरोपी, राज्यसभा की सीट दिलाने 100 करोड़ में हुई थी डील
सरफेसी एक्ट के अंडर होगा ऑक्शन
बैंक ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि यह ऑक्शन सरफेसी एक्ट के तहत किया जाएगा। यह पूरी तरह से ट्रासपेरेंट होगा तो कोई भी इसमें भाग ले सकता है।
इस ऑक्शन में सभी तरह के फ्लैट, हाउस, ऑफिस स्पेस, लैंड-प्लाट और इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी उपलब्ध होगी। इसके लिए कोई भी बोली लगा सकता है। इस ऑक्शन में आपको कई तरह की प्रापर्टी खरीदने का मौका मिल रहा है। बहुत से लोग बैंक से प्रापर्टी के लिए लोन लेते हैं, लेकिन किन्ही कारणों से वह अपना लोन नहीं चुका पाते हैं। ऐसे में बैंक उन सभी लोगों की प्रापर्टी को अपने कब्जे में ले लेती है। बैंकों की ओर से समय.समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है। इसके अलावा इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/MegaEAuctionJuly पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढे़ः आयोग के निर्णय के खिलाफ उद्धव सुप्रीम कोर्ट की शरण में, कही ये बातें…