• 03/09/2022

दलित छात्राओं के स्कूल में भोजन परोसने पर रसोइए ने जताई अपत्ति, जाति पूछकर बच्चों से फेंकवा दिया खाना

दलित छात्राओं के स्कूल में भोजन परोसने पर रसोइए ने जताई अपत्ति, जाति पूछकर बच्चों से फेंकवा दिया खाना

Follow us on Google News

राजस्थान के उदयपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में दलित छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है. जहां स्कूल में जब दलित छात्राओं ने खाना परोसा तो स्कूल के रसोइए ने पूरा खाना फेंकवा दिया. छात्राओं के साथ कथित रूप से भेदभाव करने के आरोप में रसोइयों गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के गोगुंदा के बारोड़ी क्षेत्र के एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है. जहां विद्यालय में दलित छात्राओं ने शुक्रवार को लाला राम गुर्जर ने मध्याह्न भोजन बनाया था.

जानकारी के मुताबिक स्कूल में रोजाना दो छात्राओं को मिड डे परोसने की जिम्मेदारी दी जाती थी. शुक्रवार को यह जिम्मेदारी इन दलित छात्राओं को मिल गई. जिसके बाद रसोईए छात्राओं से उनकी जाति पूछकर उसे छात्रों से फेंकवा दिया.

छात्राओं ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. जिसके बाद वे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ स्कूल पहुंचीं और रसोइए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजात अधिनियम के तहत गोगुंदा थाने में रसोइए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लालाराम ने इस पर आपत्ति जताई और भोजन कर रहे छात्रों से कहा कि वे इसे फेंक दें क्योंकि यह दलित छात्राओं ने परोसा है. छात्रों ने उसके कहने पर भोजन फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि मामला सही पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की गई.

पुलिस ने बताया कि रसोइया अपनी पसंद के उच्‍च जाति के छात्रों को खाना परोसने को कहता था, लेकिन लेकिन खाना ढंग से नहीं परोसे जाने की श‍िकायत के बाद एक शिक्षक ने शुक्रवार को दलित लड़कियों को खाना परोसने को कहा था.

गौरतलब है कि राजस्थान में दलित छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते दिनों जालौर में स्कूल में मटकी से पानी पीने की बात को लेकर जहां 9 साल के दलित छात्र इंद्र मेघवाल की टीचर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाना पड़ सकता है भारी, यहां युवक को देना पड़ा GST समेत 112 रूपए

इसे भी पढ़ें : गुंडो के आतंक का Video : दोस्त के साथ घूमने गई युवती से बीच सड़क पर छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट