• 31/01/2024

Arrest Breaking: हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, क्यों शिकंजा कसा? जानें पूरा मामला

Arrest Breaking: हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार, क्यों शिकंजा कसा? जानें पूरा मामला

Follow us on Google News

झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईडी ने आज बुधवार 31 जनवरी को दूसरी बार उनसे लंबी पूछताछ की। इससे पहले 20 जनवरी को ईडी के अफसरों ने उनसे 7 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की।

ईडी की पूछताछ के दौरान उनके आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम आवास के पास बुधवार रात 10 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है। झारखंड पुलिस और अर्ध सैनिक बलों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। इसके अलावा सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है और वाटर कैनन की गाड़ी भी तैनात है। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें: Breaking: टूरिस्ट बसों से विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी, झारखंड में बड़े सियासी संकट की आहट, ये है CM सोरेन का प्लान B

क्या है पूरा मामला

रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त का प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया था। जांच एजेंसी ने इस मामले में रांची के बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। ईडी ने उनके आवास से और मोबाइल से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज बरामद किया था। ईडी इन दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के वेरीफिकेशन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांंधी की कार पर हमला, टूटा गाड़ी का शीशा 

झारखंड पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा प्रदीप बागची, विष्णु कुमार अग्रवाल, भानु प्रताप प्रसाद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। इसी के आधार पर ईडी ने आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं के तहत केस दर्ज कर 3 भूमि घोटालों की जांच शुरु की थी।

इसे भी पढ़ें: Breaking: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ED के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानें क्या है आरोप 

इस मामले में ईडी अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ सांठगांठ करके भूमाफियाओं के  पक्ष में फर्जी तरीके से इन भू खंडों का हस्तांतरण किया था।

ईडी अब तक जिन 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है उनमें प्रदीप बागची, सद्दाम हुसैन, अफसर अली, इम्तियाज अहमद खान, फैयाज खान, तल्हा खान, भानु प्रताप प्रसाद, आईएएस अफसर दिलीप कुमार घोष, छवि रंजन, अमित कुमार अग्रवाल और विष्णु कुमार अग्रवाल का नाम शामिल है। इस जमीन घोटाले में ईडी अब तक 236 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: ज्ञानवापी पर हिन्दू पक्ष की बड़ी जीत, कोर्ट ने तहखाने में दी पूजा-पाठ की इजाजत