• 01/02/2024

Budget 2024: नौकरीपेशा लोगोंं को मायूसी, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, पढ़ें बजट की बड़ी बातें

Budget 2024: नौकरीपेशा लोगोंं को मायूसी, टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, पढ़ें बजट की बड़ी बातें

Follow us on Google News

मोदी सरकार ने आज अपना अंतिम बजट पेश कर दिया है। यह अंतरिम बजट था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण पढ़ते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकार आगे क्या काम करेगी इस बारे में बताया। निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी सरकार समावेशी विकास को बढ़ावा देती है। प्रत्येक भारतीय की आकांक्षा को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना कोरोना की चुनौतियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य हमने प्राप्त कर लिया है। अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घरें बनाने का काम पूरा किया जाएगा। देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।”

महिलाओं के लिए घोषणा

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए कई स्कीम चलाई जा रही हैं जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है। देश में लखपति दीदी योजना के तहत 1 करोड़ लखपति दीदी हो चुकीं हैं। इसका टार्गेट 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है9।  से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन लगाई जाएगी जिससे इस कैंसर की रोकथाम की जा सके।

टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं

अंतरिम बजट में देश के आम टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी है और टैक्स स्लैब और टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है ।इसका अर्थ है कि आप जिस रेट पर टैक्स दे रहे हैं, उसी दर पर आपको इनकम टैक्स देना होगा।

रेलवे-इंफ्रा को लेकर ये ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 10 साल में एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी कर दी गई है और देश में 1000 से अधिक नए एयर क्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये का खर्च होगा और इसके खर्च में 11 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है। रेलवे के लिए एलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वंदे भारत में 40 हजार बोगियों को अपग्रेड किया जायेगा।