• 03/09/2023

टीचर ने 5वीं के बच्चों से कहा, ‘यह तुम्हारा देश नहीं पाकिस्तान जाओ’, जांच शुरु

टीचर ने 5वीं के बच्चों से कहा, ‘यह तुम्हारा देश नहीं पाकिस्तान जाओ’, जांच शुरु

Follow us on Google News

यूपी के एक स्कूल में पहाड़ा नहीं सुनाने पर एक मुस्लिम बच्चे को साथी छात्रों से पिटवाने का मामला बीते अभी सप्ताह भर नहीं हुआ था कि ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों को एक टीचर द्वारा कथित रुप से पाकिस्तान जाने की नसीहत दी गई है।

मामला कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले का है। यहां के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले दो बच्चे आपस में लड़ाई करने लगे। शिक्षिका ने उन्हें कथित रुप से कह दिया कि यह उनका देश नहीं है वे पाकिस्तान चले जाएं। दोनों बच्चे मुस्लिम समुदाय के थे।

मामले में जनता दल सेक्यूलर के अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता नजरुल्लाह ने शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि गुरुवार को शिक्षिका मंजुला देवी 5 कक्षा के छात्रों को पढ़ा रही थी। उसी दौरान दो छात्र आपस में लड़ने लगे। शिक्षिका ने दोनों छात्रों को फटकार लगाते हुए उनसे कहा कि यह आपका देश नहीं है।

शिकायत के बाद डीडीपीआई ने जांच का आदेश दे दिया है। उधर शिक्षिका का तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।