• 27/04/2024

आतंकी कसाब जैसे 37 को फांसी और 600 से ज्यादा को दिलाई उम्रकैद की सजा, BJP ने बनाया उज्जवल निकम को उम्मीदवार

आतंकी कसाब जैसे 37 को फांसी और 600 से ज्यादा को दिलाई उम्रकैद की सजा, BJP ने बनाया उज्जवल निकम को उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने देश के जाने माने वकील उज्जवल निकम को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से टिकट दिया है। इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन दो बार की सांसद हैं। पार्टी ने उनका टिकट काटकर उज्जवल निकम को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जानें कौन हैं उज्जवल निकम

उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ है। उनके पिता भी वकील और फिर जज रहे। उज्जवल निकम की गिनती देश के सबसे मशहूर वकीलों में होती है। 26/11 मुंबई हमले में शामिल आतंकी अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का श्रेय उज्जवल निकम को जाता है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुंबई हमले का केस लड़ा था।

पद्मश्री से सम्मानित

निकम ने कसाब की तरह 36 अन्य अपराधियों को भी फांसी के तखत तक पहुंचाया। इसके अलावा 628 अपराधियों को उन्होंने उम्र कैद की सजा दिलवाई। साल 2010 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंकवाद पर आयोजित एक सम्मेलन में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व भी किया था। भारत सरकार ने साल 2016 में उज्जवल निकम को पद्मश्री से सम्मानित किया था।

इन हाईप्रोफाइल मामलों में की पैरवी

उज्जवल निकम ने जो हाई प्रोफाइल केस लड़े उनमें 1993 का मुंबई ब्लास्ट, मुंबई में 26/11 आतंकी हमला, टी सीरीज के गुलशन कुमार हत्याकांड, गेट वे ऑफ इंडिया और जवेरी बम ब्लास्ट केस, शक्ति मिल गैंगरेप, डेविड हेडली जैसे अनेकों मामले शामिल हैं।