• 28/09/2022

Breaking News: लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान होंगे भारत के नए CDS

Breaking News: लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान होंगे भारत के नए CDS

Follow us on Google News

भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया. वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे.

दरअसल, देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत की करीब 9 महीने पहले एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद से CDS का पद खाली पड़ा था. वहीं केंद्र सरकार ने लम्बे समय बाद इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान की इस पद पर नियुक्ति की है. मई 2021 में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पूर्वी कमान के प्रमुख पद से रिटायर हुए थे.

गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) बने थे, लेकिन बीते साल दिसंबर में जनरल रावत, उनकी पत्नी के साथ कुछ अन्य अधिकारियों समेत 13 लोगों की तमिलनाडु में एक हेलीकाप्टर हादसे में मौत हो गई थी.