• 04/06/2022

प्लांट में बड़ा हादसा : बॉयलर फटने से 9 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

प्लांट में बड़ा हादसा : बॉयलर फटने से 9 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Follow us on Google News

हापुड़। यूपी के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं बड़ी संख्या में मजदूर झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरु हो सका। हादसे में मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। वहीं बॉयलर फटने से हुए इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : कानपुर हिंसा : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS अजय पाल ने संभाली कमान, मुख्य आरोपी हयात जफर सहित 37 गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।”

इसे भी पढ़ें : हैदराबाद गैंगरेप में TRS नेता का नाबालिग बेटा सहित सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की जांच के आदेश देते हुए सभी आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज कराने के भी निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें : ओडिशा में बड़ा फेरबदल, नवीन पटनायक के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा