• 12/09/2022

आसमान से ‘मौत’ बनकर गिरी ‘बिजली’, कुल 7 लोगों की गई जान

आसमान से ‘मौत’ बनकर गिरी ‘बिजली’, कुल 7 लोगों की गई जान

Follow us on Google News

राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. कई इलाकों में भारी बारिश भी हुई है. वहीं, इस मानसून में अब कुदरत ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां उदयपुर जिले में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में चार लोग घायल हो गए हैं.

दरअसल, पूरी घटना जिले के टिडी के जाबला पंचायत इलाके का है. यहां रविवार को एक खुले मैदान में 7 चरवाहे अपने मवेशियों को चराने के लिए लेकर गए हुए थे. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी पेड़ के नीचे चले गए.

बताया जा रहा है कि अचानक आसमान में एक तेज धमाका हुआ और बिजली उसी पेड़ पर आ कर गिरी जिसके नीचे चरवाहे खड़े थे. बिजली गिरने से पेड़ के दो टुकड़े हो गए. वहीं मौके पर 3 चरवाहों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर झुलसे लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत नाजुक है.

झालावाड़ में भी 4 की मौत

बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह भी झालावाड़ में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो इस बार मानसून में बारिश में डूबने और आकाशीय बिजली गिरने से करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. जबकि सोमवार को मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक जयपुर,अजमेर ,दौसा, अलवर, झुंझुनूं,सीकर,चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और जालोर में बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढें: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को आज देंगे भू-समाधि, जानिए अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया

इसे भी पढें: यहां होने जा रहा देश का पहला Divorce समारोह, शादी टूटने का मनाएंगे जश्न, विवाह विच्छेद कार्ड Viral

इसे भी पढें: गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रेलर में जा घुसी, 2 की मौत 3 घायल