• 08/11/2022

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सुर पड़े ढीले, पहले पुनिया की सर्वे रिपोर्ट को मानने से किया था इंकार और अब कहा…

मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सुर पड़े ढीले, पहले पुनिया की सर्वे रिपोर्ट को मानने से किया था इंकार और अब कहा…

Follow us on Google News

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पर दिए गए बयान पर राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने सफाई दी है। उन्होंने मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का ठीकर फोड़ा है। उन्होंने मीडिया कर्मियों के सवाल को प्रायोजित करार देते हुए अपनी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

उऩ्होंने कहा, “पुनिया जी हमारे सम्मानीय नेता हैं, उनके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी है। हमारे प्रदेश के संगठन के प्रभारी महामंत्री हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। इस प्रकार से जबरदस्ती कोई बात बोलना सवाल ही पैदा नहीं होता के उनके खिलाफ कोई बात करें हम लोग। वे हमारे सीनियर लीडर हैं राज्यसभा में रहे हैं। प्रदेश के प्रभारी हैं।”

इससे पहले उन्होंने कहा, “मेरी जानकारी के मुताबिक पुनिया जी ने कोई सर्वे कराया है। न कोई सर्वे रिपोर्ट आज तक हमको दी है। न हम लोग से उस संबंध में कोई चर्चा हुई है। आज तक पुनिया जी ने सर्वे के बारे में हम लोगों को कोई जानकारी दी है। मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। वहां पर दूसरे मैटर पर चर्चा चल रही थी। सर्किट हाउस बिलासपुर में। वहां मीडिया वालों ने मुझसे पूछा तो मुझे लगता है कि एकाद किसी ने प्रायोजित ढ़ंग से बात की होगी। लेकिन वहां मैं ने यही कहा था कि मुझे किसी सर्वे रिपोर्ट की जानकारी नहीं है, और न ही ऐसी कोई चीजों को मैं मानता हूं। जब कोई सर्वे हुआ ही नहीं, उसकी कोई रिपोर्ट ही नहीं है, ऐसी कोई चर्चा ही नहीं हुई तो उसके बारे में दिखाने से मेरी छवि खराब करने वाली बात है।”

कल क्या कहा था राजस्व मंत्री ने

सोमवार को बिलासपुर में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सर्वे रिपोर्ट में विधायकों की परफॉर्मेंस ठीक नहीं होने के सवाल पर कहा था कि उनकी (पुनिया) रिपोर्ट में क्या है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं उस रिपोर्ट से सहमत भी नहीं हूं। विधायकों के परफामेंस में क्या है, किस तरह से तैयार किया है, यह नहीं पता है। लेकिन, हमारे बारे में कोई बात करेगा तो हमको उस रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है और न ही हम उस रिपोर्ट को मानते।