• 03/01/2024

ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर पर बड़ा एक्शन, CM की अधिकारियों को दो टूक- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं

ड्राइवर से ‘औकात’ पूछने वाले कलेक्टर पर बड़ा एक्शन, CM की अधिकारियों को दो टूक- ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं

Follow us on Google News

ड्राइवर की औकात पूछने वाले कलेक्टर के खिलाफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है। सीएम ने कलेक्टर के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की बल्कि सभी अधिकारियों को भाषा और व्यवहार पर नियंत्रण रखने का दो टूक लहजे में चेतावनी भी दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। ये गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। मनुष्य होने के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं। मैं खुद गरीब परिवार का बेटा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं। अधिकारी अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: CM की कलेक्टर-एसपी को दो टूक, अगर कानून व्यस्था बिगड़ी तो…

क्या हुआ था बैठक में

दरअसल हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की देश व्यापी हड़ताल चल रही थी। शाजापुर कलेक्टर ने किशोर कन्याल ने ड्राइवर्स एसोसिएशन की बैठक बुलाई थी। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मैं साफ कह रहा हूं, कानून को कोई भी अपने हाथ में नहीं लेगा।

इस पर वहां मौजूद एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा अच्छे से बोलो। इतने कलेक्टर साहब ड्राइवर पर भड़क गए और कहा कि “गलत क्या है? समझ क्या रखा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है”? जिसका जवाब देते हुए ड्राइवर ने कहा कि “यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है”। कलेक्टर ने कहा, “लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।”

इसे भी पढ़ें: क्या है हिट एंड रन कानून, ड्राइवर क्यों कर रहे इसका विरोध? जानें सजा से लेकर जुर्माने तक सभी प्रावधान