- 10/08/2022
चीन में फिर मिला नया वायरस, Zoonotic Langya से 35 संक्रमित, जानिए कितना खतरनाक है
चीन से निकले कोरोना ने दुनिया भर में जमकर तबाही मचाई है। अब चीन में एक और नया वायरस मिला है। इस वायरस ने 35 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब इस वायरस ने दुनिया भर के लोगों को सकते में ला दिया है। इस नए वायरस का नाम जूनॉटिक लैंग्या वायरस (Zoonotic Langya virus) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए हेनिपावायरस लैंग्या से चीन के हेनान और शेडोंग प्रांत के लोगों को संक्रमित पाया गया है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैज्ञानिकों के मुताबिक यह वायरस जानवरों से इंसान में आया हो सकता है। इसे कई और नाम से भी जाना जाता है, लैंग्या हेनिपावायरस, एलएवी भी कहा जाता है। रिसर्च में पता चला है कि 35 में से 26 मरीजों में बुखार, खांसी, थकान, चिड़चिड़ापन, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, भूख न लगना जैसे लक्षण मिले हैं। इस वायरस के चपेट में आए मरीजों में white blood cell में कमी देखी गई है। प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। किडनी फेल्योर, और लीवर फेल्योर जैसे लक्षण भी पाए गए हैं।
इस वायरस से बचाव के लिए अभी तक कोई इलाज या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस वायरस को हल्के में लेना ठीक नहीं रहेगा। हालांकि इससे अभी बहुत ज्यादा घबराने की जरुरत भी नहीं है। उधर ताइवान इस वायरस की पहचान के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : मौसम अलर्ट : इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
इसे भी पढ़ें : मिर्ची बाबा के मोबाइल में पोर्न मूवी और लड़कियों के नंबर मिले, रेप के आरोप में भेजा गया जेल
इसे भी पढ़ें : चमत्कार : 70 की पत्नी और 75 का पति, संतान को दिया जन्म
इसे भी पढ़ें : रिसर्च में खुलासा : ज्यादा पीते हैं ये ड्रिंक तो हो सकता है मोतियाबिंद का खतरा