• 13/10/2022

VIDEO: यहां ट्रांसजेंडर महिला के साथ युवकों ने की बेरहमी से मारपीट, जबरन बाल भी काटे, आरोपी गिरफ्तार

VIDEO: यहां ट्रांसजेंडर महिला के साथ युवकों ने की बेरहमी से मारपीट, जबरन बाल भी काटे, आरोपी गिरफ्तार

Follow us on Google News

तमिलनाडु से एक विचलित करने देने वाला मामले सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने एक ट्रांसजेंडर महिला के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके जबरन बाल भी काट दिए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता ग्रेस बानो ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. फिलहाल VIDEO में दिखने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, पूरा मामला तूतीकोरिन का है. घटना को लेकर ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता ग्रेस बानो ने एक 19 सेकेंड का VIDEO शेयर किया है. इस VIDEO में देखा जा सकता है कि ब्लेड के जरिए एक युवक एक ट्रांसजेंडर महिला के लंबे बाल काटता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं युवक अपशब्द भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है. जबकि दूसरी ट्रांसजेंडर महिला भी उसके बगल में बैठी है.

VIDEO में युवक यह कहते हुए नजर आता है कि  ‘उन्हें देखिए. वे पुरुषों से पैसे वसूलते हैं. हमें उनके साथ क्या करना चाहिए? यह अब खत्म हो गया.’ एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अन्य ट्रांसजेंडर महिला जमीन पर बैठी हुई दिखाई दे रही है. जिसके आंखों पर काफी चोट के निशान दिख रहे हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट हुई होगी.

तमिलनाडु साऊथ जोन पुलिस ने ग्रेस बानो के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान नोह और विजय के रूप में हुई है. वहीं तूतीकोरिन के पुलिस अधीक्षक एल बालाजी सरवानन के मुताबिक दोनों पुरुष दोनों ट्रांसजेंडर महिलाओं को अच्छी तरह से जानते हैं. उनमें से एक उसके (पीड़ित) साथ रिश्ते में था, लेकिन बाद में दोनों अलग-अलग हो गए थे. जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें : ED BREAKING : ED छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कारोबारियों पर कस रही शिकंजा, CRPF से बड़ी संख्या में मांगा बल, क्या होगी …?
इसे भी पढ़ें : कौन है सूर्यकांत तिवारी जिसके ठिकानों पर IT के बाद ED की रेड पड़ी ? इस वजह से रहा है चर्चा में 
इसे भी पढ़ें : Breaking News: कलेक्टर रानू साहू ने ED को लिखा पत्र, स्वास्थ्यगत कारणों से थीं बाहर, कहा- जांच और पूछताछ में करूंगी सहयोग