• 13/04/2024

छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा एनकाउंटर, 7-8 घंटे तक हुई गोलीबारी, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा एनकाउंटर, 7-8 घंटे तक हुई गोलीबारी, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के धमतरी में ओडिशा बॉर्डर से लगे एकावारी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ जारी रही। शुक्रवार की रात मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो दोपहर तक चली। मुठभेड़ में गोली लगने से एक जवान की उंगली पर मामूली चोट आई है। वहीं पुलिस दो से तीन नक्सलियों के घायल होने का दावा भी कर रही है।

घटना स्थल पर पुलिस को सर्चिंग के बाद एक बैरल ग्रेनाइट लांचर व भारी मात्रा में नक्सली सामग्री मिली है। वहीं बैकअप फोर्स की मदद से एनकाउंटर करने वाली टीम को सुरक्षित वापस लाया जा रहा है। धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि नक्सलियों के नुआपाड़ा दलम के एकावारी के आसपास मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद गरियाबंद व धमतरी की DRG टीम को संयुक्त रूप से सर्चिंग के लिए भेजा गया था। DRG टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है।

7-8 घंटे हुई फायरिंग 

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग की जा रही है। मुठभेड़ के बाद फिलहाल मैनपुर मार्ग, नगरी और ओडिशा पर सन्नाटा पसरा हुआ है। मौके से एक बंदूक, नक्सली साहित्य वर्दी, वायर बरामद हुआ है।नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर शुक्रवार शाम से ही फायरिंग शुरू कर दी थी। संयुक्त टीम ने जब जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए। दोनों ओर से लगभग 7-8 घंटे तक फायरिंग हुई।

बता दें कि बस्तर में लोकसभा चुनाव आते ही फोर्स का दबाव बढ़ा हुआ है। जिसके चलते नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। खासतौर पर छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़-ओडिशा, छत्तीसगढ़-झारखंड और छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस का फोकस है।