• 29/09/2022

फिल्म की तर्ज पर ही पुष्पा कर रहा था तस्करी, तरीका देख रह जाएंगे हैरान, 3 क्विंटल गांजा बरामद

फिल्म की तर्ज पर ही पुष्पा कर रहा था तस्करी, तरीका देख रह जाएंगे हैरान, 3 क्विंटल गांजा बरामद

Follow us on Google News

इंदौर की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। टीम ने दुर्ग पुलिस के साथ मिलकर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बोलेरो गाड़ी जब्त करते हुए 3 क्विंटल गांजा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक इंदौर के एनसीबी जोनल ऑफिस की टीम को एक बड़ा इनपुट मिला था कि तस्कर ओडिसा के मलकानगिरी से गांजे की बड़ी खेप लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते नागपुर की ओर ले जा रहे हैं। सूचना के बाद एनसीबी की टीम ने कुम्हारी पुलिस की मदद से टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी कर दी और गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस को ओडिशा की दो बोलेरो गाड़ियां आती हुई नजर आई।

दोनों गाड़ियों को थाना लाया गया, वहां उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी जब पुलिस की टीम ने गाड़ी की छत काटी तो सबकी आंखे फटी की फटी रह गई। गाड़ी की छत बनवाए गए स्पेशल बॉक्स को जब खोला गया तो उसके अंदर 3 क्विंटल गांजे के पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के ड्राइवर पुष्पा राव और बाबूराव कोडरिया को गिरफ्तार किया है।

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों आरोपी विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं। गांजा तस्करों ने उन्हें ओडिशा के मलकानगिरी से नागपुर ले जाकर वहां दूसरे तस्करों के हवाले करने थे। इस कार्य के बदले दोनों वाहन चालकों से तस्करों ने 50 हजार रुपये में सौदा किया था।

एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि गांजा तस्करी गैंग पर पिछले एक महीने से नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद कुम्हारी पुलिस के साथ मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल एनसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार वाहन चालकों को ट्रांजिट रिमांड पर इंदौर ले जाएगी। जहां उनसे पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।