• 21/02/2024

VIP कल्चर खत्म, ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा CM का काफिला, जनता को जाम से मिलेगी मुक्ति

VIP कल्चर खत्म, ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा CM का काफिला, जनता को जाम से मिलेगी मुक्ति

Follow us on Google News

वीआईपी कल्चर (VIP culture) की वजह से आम आदमी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आम आदमी को होने वाली इन्हीं परेशानियों को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। सीएम ने वीआईपी कल्चर (VIP culture) खत्म करने का निर्णय लेते हुए डीजीपी को निर्देश दिया है कि अब मुख्यमंत्री भी आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे। चौक-चौराहों पर लालबत्ती होने पर उनका भी काफिला आम लोगों की तरह ही रुकेगा।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी पैरासिटामोल खाते हैं, तो हो जाएं सावधान, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

इससे पहले आम जनता को वीआईपी मूवमेंट के दौरान सड़क पर लंबे समय तक रोक दिया जाता था। इससे सड़क पर लंबा जाम लग जाता था। जाम में एंबुलेंस के फंसने से कई बार गंभीर मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब सीएम के फैसले से आम जनता को होने वाली इन परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। राजस्थान में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में इसे मुख्यमंत्री का पहला कदम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: विधायक पिता ने बेटे की हत्या पर सदन से मांगा न्याय, गृहमंत्री ने की CBI जांच की घोषणा, बिरनपुर हिंसा मामले में बड़ी घोषणा

कौन हैं भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर सीट से बीजेपी विधायक हैं। पार्टी ने पहली बार उन्हें टिकट दी थी। पहली बार में ही चुनाव जीतने पर उन्हें सीएम बना दिया गया।

भजनलाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से आते हैं। वे इससे पहले छात्र संगठन ABVP से जुड़े रहे। इसके साथ ही 4 बार प्रदेश महामंत्री के पद पर भी रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी में सपा संग हुआ गठबंधन, कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ये हैं संभावित प्रत्याशी 

इसे भी पढ़ें: बड़े नक्सलियों के होने की सूचना पर पहुंची फोर्स पर हमला, मुठभेड़ में कई माओवादी घायल 

इसे भी पढ़ें: 351 साल बाद हिन्दू आचार संहिता तैयार, महाकुंभ मे लगेगी मुहर, जानें क्या है