• 01/06/2022

राज्यसभा चुनाव : JCCJ प्रत्याशी का नामांकन स्क्रूटनी में खारिज, ये है वजह

राज्यसभा चुनाव : JCCJ प्रत्याशी का नामांकन स्क्रूटनी में खारिज, ये है वजह

Follow us on Google News

रायपुर। राज्यसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़ (JCCJ) के उम्मीदवार डॉ हरिदास भारद्वाज का नामांकन निरस्त हो गया है। इसके साथ ही कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।

आज 1 जून को नामांकन की स्क्रूटनी की गई। जिसके बाद डॉ हरिदास भारद्वाज का नामांकन निरस्त कर दिया गया। जेसीसीजे (JCCJ) प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किए जाने के पीछे रिटर्निंग अफसर का कहना है कि डॉ भारद्वाज ने न्यूनतम 9 प्रस्तावक होने की शर्तों को पूरा नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें : मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का यह है 50-50 फार्मूला, नवसंकल्प शिविर में मंथन जारी

31 मई को राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। कांग्रेस की ओर से इस दिन राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उस वक्त माना जा रहा था कि कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्विरोध है लेकिन 3 विधायकों वाली जेसीसीजे (JCCJ) ने डॉ हरिदास भारद्वाज का नामांकन दाखिल करके चौंका दिया था।

इसे भी पढ़ें : राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने उठी मांग, कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में प्रस्ताव पारित

नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ हरिदास भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, मैं हार जीत के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान को बचाने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया हूं।

इसे भी पढ़ें : ED ने सोनिया और राहुल को भेजा नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

आपको बता दें राज्यसभा के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान के पास कई दावेदारों के नाम भेजे थे। माना जा रहा था कि छत्तीसगढ़ की दो में से एक सीट पर स्थानीय निवासी को राज्यसभा की टिकट दी जाएगी। लेकिन स्थानीय दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए आलाकमान ने यूपी के राजीव शुक्ला और बिहार की रंजीत रंजन को  छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनाया था। जिसके बाद विपक्ष ने इसे स्थानीय और बाहरी का मुद्दा बना दिया था और इसे लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।

इसे भी पढ़ें : उपेक्षित छत्तीसगढ़िया : यूपी के राजीव शुक्ला और बिहार की रंजीत रंजन को कांग्रेस भेजेगी छत्तीसगढ़ से राज्यसभा