• 11/10/2022

ED के छापे पर रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस ने कलेक्टर को बना दिया कलेक्टिंग एजेंट… पंजा छाप वाले अधिकारी वक्त रहते अब भी संभल जाओ 

ED के छापे पर रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस ने कलेक्टर को बना दिया कलेक्टिंग एजेंट… पंजा छाप वाले अधिकारी वक्त रहते अब भी संभल जाओ 

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED के छापे के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. बयान सामने आया है. रमन सिंह नें भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश-दुनिया में आज छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि जहां कहा जाता था कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, वहां 40 अधिकारियों के घरों में ED की छापे मारी हुई है.

रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि साल भर से मैं बोल रहा हूं, बार-बार कह रहा हूं कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम है. सच सामने आएगा, सब सामने आएगा. उन्होंने कहा कि ED छापे के बाद जो सीएम की प्रतिक्रिया रही है, वह चिंताजनक है. वह कह रहे हैं कि बीजेपी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं, हम उनको बता रहे हैं कि हम लड़ने में सक्षम हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हजारों करोड़ का खेल है. वसूली करके असम में पैसे भेजे जाते हैं. हिमाचल प्रदेश में पैसे भेजे जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंत का समय नजदीक आ गया है. हम तो पूरे देश भर में लड़ रहे हैं. कांग्रेस को लेकर जनता के मन में भारी आक्रोश है. उन्होंने ये भी कहा कि कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है और उन्हीं कलेक्टिंग एजेंट के घर आज ED छापा मार रही है.

कोयला कारोबारियों पर ED के छापे पर रमन सिंह ने कहा कि कोरबा जिले में आप जा कर देख लीजिये एक पान ठेले वाले से लेकर कोरबा का एक चपरासी तक सब जानते है की कैन वहा पैसे ले रहा है. कौन सरकार का कमिशन एजेंट बना हुआ है. उन्होंने अधिकारीयों के घर छापेमारी पर कहा कि प्रदेश में जो पंजा छाप वाले अधिकारी हैं, वक्त रहते अब भी संभल जाओ.

वहीं सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि कि केंद्र सरकार को दोष मत दीजिए. जहां काली कमाई होगी वहां जांच एजेंसिया अपने आप पहुंच जाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पहले खुद भूपेश बघेल बोलते थे की IT आई है ED भी आएगा, अब जब ED आ गई है तो क्यों घबरा रहे हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री का भी ED की कार्रवाई पर बयान आया था. भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सीधे नहीं लड़ पा रही है, इसलिए ED-IT के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये (ED-IT) फिर आएंगे. ये आखिरी नहीं है. जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेंगी, क्योंकि इनके पास डराने-धमकाने के अलावा कोई काम नहीं ह.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ED की टीम ने मंगलवार को कुछ कारोबारियों, नेताओं और आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जिनके यहां ED की टीम ने दबिश दी है, उनमें कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेसी विधायक अग्नि चंद्राकर, रायगढ़ कलेक्टर और IAS अफसर रानू साहू, IAS जेपी मौर्य, समीर विश्नोई ,बादल मक्कड़, सनी लुनिया, अजय नायडू के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है.