• 18/10/2023

कांग्रेस में बगावत, टिकट कटने से नाराज विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कांग्रेस में बगावत, टिकट कटने से नाराज विधायक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में टिकटों के ऐलान के बाद बगावत शुरु हो गई है। टिकट कटने से नाराज कांकेर जिले के अंतागढ़ से कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने बगावत कर दी है। अऩूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अनूप नाग ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन फॉर्म लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उऩ्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने के लिए कहा है।

अनूप नाग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बगावत कहना उचित नहीं होगा। जनता ने मुझे पिछले चुनाव में आशीर्वाद दिया। जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने बड़े ईमानदारी से विकास के कार्यों को धरातल पर लाया। हम यह सोचकर चल रहे थे कि कार्यों से मूल्यांकन होगा। हमें टिकट मिलेगी।

नाग ने आगे कहा कि जिस दिन से टिकिट की घोषणा हुई है, मेरे पूरे परलकोट, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र की माता बहनें आहत हैं और लगातार फोन कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ने का दबाव बना रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरा न तो किसी भी राजनीतिक पार्टी क्षेत्रीय पार्टी से बात हुई है और न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूं। स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर फाइट करूंगा।

आपको बता दें अंतागढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने विधायक अनूप नाग का टिकट काटकर रुपसिंह पोटाई को मैदान में उतारा है। रुपसिंह को टिकट देने से नाग के समर्थकों में भारी नाराजगी है। उनके समर्थक क्षेत्र में लगातार मीटिंग कर रहे हैं।

उधर अनूप नाग के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि फार्म लेना अलग बात है, उसे जमा करना दूसरी बात है और लड़ना तीसरी बात है। हमें पूरा विश्वास है कि अनूप नाग हमारे साथ हैं।

टिकट की घोषणा: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, कई विधायकों की टिकट कटी, देखिए सूची