• 21/04/2024

संसद में ‘डकैती’, सांसदों-पत्रकारों के सामान चोरी…स्पीकर ने दिए जांच के आदेश

संसद में ‘डकैती’, सांसदों-पत्रकारों के सामान चोरी…स्पीकर ने दिए जांच के आदेश

Follow us on Google News

घरों या दुकानों में अक्सर चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन क्या कभी आपने संसद में डकैती की घटना सुनी है। जी हां पाकिस्तान में एक बड़ी डकैती हुई है। खास बात यह है कि ये डकैती किसी आम छोटी-मोटी जगह नहीं, बल्कि वहां की संसद में हुई है और वो भी दिनदहाड़े।

पाकिस्तान में इस ‘डकैती’ की खासी चर्चा हो रही है। यहां तक कि वहां के सांसद भी सकते में हैं। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर ने तो सरेआम हुई इस ‘डकैती’ को लेकर जांच भी बिठा दी है। भुखमरी का शिकार पाकिस्तान इन दिनों आटे के लिए भी तरस रहा है। पाकिस्तान में भिखारियों की संख्या बढ़ रही है, जिससे लूटपाट, चोरी-डकैती के मामले बढ़ रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भी इस पर चिंता जता चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस चोरी के पीछे भिखारी माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई है। ख्वाजा आसिफ ने कहा, “पाकिस्तान में भिखारियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। इनके खिलाफ जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया गया है, जिसमें बड़े क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।