• 13/02/2024

Indigo की फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में मिला स्क्रू, यात्रियों की सेहत से खिलवाड़

Indigo की फ्लाइट में परोसे गए सैंडविच में मिला स्क्रू, यात्रियों की सेहत से खिलवाड़

Follow us on Google News

भारत में उड़ान भरने वाले विमान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहे हैं। कहीं यात्रियों का दुर्व्यवहार तो कहीं सेवा प्रदाता कंपनियों के कर्मचारियों की खबरें लगातार आते रही है। अब इंडिगो विमान के एक यात्री ने दावा किया है कि हाल ही में एक उड़ान के दौरान परोसे गए सैंडविच के अंदर एक स्क्रू मिला।

यात्री का कहना है कि यात्रा के दौरान उन्होंने विमान में सैंडविच नहीं खाया। बाद में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद उन्होंने जब सैंडविच का पैकेट खोला तो उसके अंदर स्क्रू देखकर वह हैरान रह गया। उसने सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है।

Reddit पर U/MacaroonIll3601 द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दावा किया गया है कि 1 फरवरी को बेंगलुरु से चेन्नई की उड़ान के दौरान पालक और मकई सैंडविच परोसा गया था।

यात्री का कहना है कि उसने इंडिगो से इस मामले की शिकायत की। लेकिन इंडिगों ने कहा कि उनकी शिकायत योग्य नहीं है क्योंकि उन्होंने उड़ान के बाद सैंडविच खाया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर फोटो शेेयर कर सलाह मांगी कि इंडिगो के साथ समस्या का समाधान कैसे किया जाए।

जिस पर कई रेडिट यूजर्स ने उनसे एयरलाइन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दिया। वहीं कुछ ने उनसे एफएसएसएआई से शिकायत करने को कहा।