• 03/04/2024

महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी, अभी चेक करें अपना बैंक खाता

महतारी वंदन योजना की दूसरी किश्त जारी, अभी चेक करें अपना बैंक खाता

Follow us on Google News

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) की सरकार ने दूसरी किश्त जारी कर दी गई है। सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में आज पैसे ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, “मोदी की गारंटी” में किये वादे को निभाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के स्वाभिमान का सम्मान कर आज “महतारी वंदन योजना” की इस माह की किश्त जारी हुई।

आपको बता दें विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनने पर महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने देने की गारंटी दी थी। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 1000-1000 की राशि जारी की थी।