• 28/03/2023

आदमखोर घायल बाघ का सफल रेस्क्यू, 2 युवकों की ले चुका है जान, कुमकी हाथी और जेसीबी की लेनी पड़ी मदद

आदमखोर घायल बाघ का सफल रेस्क्यू, 2 युवकों की ले चुका है जान, कुमकी हाथी और जेसीबी की लेनी पड़ी मदद

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में वन विभाग की टीम ने घायल बाघ का रेस्क्यू कर लिया है। आदमखोर हो चुके बाघ के रेस्क्यू के बाद आसपास के इलाके के लोगों ने चैन की सांस ली है।

घायल बाघ का रेस्क्यू के लिए वन विभाग के अमले को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाघ के रेस्क्यू के लिए कुमकी हाथी और जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया। उसके बाद वन विभाग के अफसर उसे पिंजरे में बंद कर ले गए। घायल बाघ का सूरजपुर में प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे रायपुर के लिए रवाना किया जाएगा। यहां जंगल सफाई में उसका इलाज किया जाएगा।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

आपको बता दें सोमवार को लकड़ी बिनने जंगल गए तीन युवकों के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया था। इस हमले में 2 की मौत हो गई थी और एक घायल हुआ था। बाघ से जान बचाने के लिए युवकों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इस हमले में बाघ भी घायल हुआ था। बाद में वह झाड़ियों के अंदर छिपकर बैठ गया था।

बाघ के रेस्क्यू के लिए बिलासपुर से स्पेशल टीम के साथ तमोर पिंगला से प्रशिक्षित कुमकी हाथियों को कालामांजन गांव लाया गया था। बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के बाद जब वह बेहोश हो गया तब उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर बाहर लाया गया और पिंजरे में बंद किया गया। सूरजपुर में प्राथमिक इलाज के बाद आज रात को बाघ को ट्रक से रायपुर जंगल सफारी लाया जाएगा।

Also Read: ED Raid in Chhattisgarh: विधायक, बड़े उद्योगपति सहित कई रसूखदारों के यहां ईडी की दबिश, राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में कार्रवाई