• 28/02/2023

‘रंगा-बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम अडानी से किया”, रेलवे अधिकारी की पोस्ट पर मचा बवाल, नोटिस जारी

‘रंगा-बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम अडानी से किया”, रेलवे अधिकारी की पोस्ट पर मचा बवाल, नोटिस जारी

Follow us on Google News

रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी के सोशल मीडिया पोस्ट पर जमकर बवाल हो गया। विवाद ऐसा कि विभाग ने भी नोटिस जारी कर दिया और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स नोटिस पर सवाल उठा रहे हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है। मथुरा रेलवे स्टेशन में उप स्टेशन अधीक्षक लोकेन्द्र कुमार कर्दम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट को लेकर रेलवे के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। नोटिस में सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया गया है।

नोटिस में लिखा गया है कि आप भारत सरकार के अधीन कार्यरत एक जिम्मेदार रेल कर्मी हैं। आपके द्वारा किया गया पोस्ट अशोभनीय और पूर्णत: अनपेक्षित है। नोटिस में उन्हें 3 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है और पूछा गया है कि  क्यों ना आपके खिलाफ अनुशासन एवम अपील नियम के तहत कार्रवाई की जाए।

क्या लिखा था सोशल मीडिया पर

कर्दम ने OPS को लेकर अपने पोस्ट में लिखा था, “रंगा बिल्ला ने अपनी पेंशन का इंतजाम अडानी से कर लिया है और कर्मचारियों की पेंशन नौकरी खाकर डकार भी नहीं ली। OPS हमारा अधिकार है, जिसे हम लेकर रहेंगे।”

रंगा-बिल्ला कौन ?

सोशल मीडिया में ये नोटिस अब जमकर वायरल हो रही है। नोटिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि पोस्ट आपत्तिजनक कैसे है। एक यूजर ने लिखा कि मेरा एक प्रश्न है रेलवे पहले ये स्पष्ट करें कि देश में रंगा बिल्ला से किसे संबोधित किया जाता है रंगा बिल्ला नाम से रेलवे ने क्या समझा है और रंगा बिल्ला का जो भी अर्थ रेलवे ने समझा है उसे नोटिस में क्यों नहीं दर्शाया इस प्रकार से तो नोटिस आधा अधूरा है जो नोटिस का प्रारूप नही।

वहीं एक यूजर ने लिखा कि नेहा सिंह राठौर को सरकार की समालोचना करने पर माफ़ीवीरों द्वारा FIR करने के बाद अब एक रेलकर्मी द्वारा सोशल् मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करने के बाद रंगा बिल्ला ने तत्काल ख़ुद की पहचान चिन्हित हो जाने के कारण रेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस पर भी FIR करो।