• 20/07/2022

वेंडर से मारपीट के बाद आरपीएफ जवानों पर हुआ ये एक्शन

वेंडर से मारपीट के बाद आरपीएफ जवानों पर हुआ ये एक्शन

Follow us on Google News

रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में वर्दीधारियों का कितना आतंक है, इसका ताजा उदाहरण रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। यहां आरपीएफ के जवानों ने मुफ्त में पानी बोतल, बिस्किट न देने पर एक वेंडर की जमकर पिटाई कर दी। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने आरपीएफ के तीन लोगों को सस्पेंड किया है। आरपीएफ के इन जवानों के सस्पेंड किए जाने की सूचना के बाद वेंडरों का गुस्सा अब कम हुआ है।

इसे भी पढ़ें: टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सदन रहा गर्म, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन में बीती रात आरपीएफ के तीन जवानों ने एक वेंडर से पानी की बोतल तथा बिस्किट आदि लिए। वेंडर ने जब इसका पैसा मांगा तो जवान भड़क गए और वेंडर को डमकाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। स्टेशन में मौजूद किसी ने इस घटना की वीडियो बनाई और इसे वायरल कर दिया। वहीं खून से लथपथ वेंडर ने भी एक वीडियो में यह कहते देखा जा सकता है- रायपुर में आरपीएफ वाले ऑन ड्यूटी में मुझे बहुत मारे। मुझसे पानी की बोतल मांगे नहीं देने पर मारपीट की और बोले मेरा मोबाइल चोरी किया है, मेरा हथियार लिया है अब तुम्हारे खिलाफ केस करेंगे।

इसे भी पढ़ें: स्थानीय मछुवारे ने आधे घंटे में ढूंढ निकाला शिवनाथ में डूबी कार को

इधर आज जैसे ही यह वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहंुचे तो हड़कंप मच गया। इधर घायल वेंडर के सपोर्ट में अन्य वेंडर भी आ गए। सभी ने दबी जुबान में वर्दीधारियों के आतंक को स्वीकार करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी आरपीएफ जवानों को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है। रेलवे स्टेशन रायपुर में चल रही अवैध वेडिंग का यह नतीजा है छत्तीसगढ़ रेलवे कमीशन वेंडर्स एसोसिएशन ने पूर्व में अनेकों बार रेल के तमाम जवाबदार अधिकारियों का ध्यान समाचार पत्रों के माध्यम से आकषिर्त करवाया था. यदि समय रहते हुए इन अवैध कारोबार करने वाले वेंडर्स के विरुद्ध कार्यवाही की जाती तो यह घटना नही घटती.

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING : टेरर फंडिंग का आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार