• 15/12/2022

BREAKING: CG में बीजेपी का CM फेस होगा आदिवासी, पूर्व मंत्री ने सभा में नाम का किया ऐलान, जानिए कौन हैं वो

BREAKING: CG में बीजेपी का CM फेस होगा आदिवासी, पूर्व मंत्री ने सभा में नाम का किया ऐलान, जानिए कौन हैं वो

Follow us on Google News

साल 2023 होने वाले विधानसभा चुनाव क्या डॉ रमन सिंह बीजेपी के चेहरा नहीं होंगे। क्या बीजेपी आदिवासी चेहरे पर दांव खेलने जा रही है। यह सवाल इसलिए कि बीजेपी अब तक आगामी चुनाव किसके चेहरे पर लड़गी इस सवाल से बचती रही है। लेकिन पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि रामविचार नेताम 11 महीने बाद मुख्यमंत्री बनेंगे।

दरअसल दुर्ग जिले के रिसाली में बीजेपी ने कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर, रमशीला साहू सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने भिलाई के एक निजी मेडिकल कॉलेज (चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज) के अधिग्रहण के मामले पर निशाना साध रहे थे।

उन्होंनेकहा कि एक प्रायवेट मेडिकल कॉलेज (चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज) को ले रहे हैं। जिसका मूल्यांकन एक एडिशनल कलेक्टर कर रही हैं। वो भी अभी…. (दूध दुहने का इशारा करते हुए) समझ गए न। अभी चल रहा है उसका… रेट आखिरी में उसका कितना फाइनल होगा किसी को नहीं मालूम।  500 बेड का प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल दुर्ग अस्पताल.. उतना पैसा लगाया जाता तो भव्य मेडिकल कॉलेज बनता लेकिन… समझ गए न.. । कितने टेस्ला की एमआरआई मशीन है वो बता देगी तो उसको हम लोग कलेक्टर बना देंगे। अगले 11 महीने बाद रामविचार नेताम जी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं अगर वो यह बता देगी तो हम लोग उसको IAS अवार्ड कर देंगे।

देखिए वीडियो

इसे भी पढ़ें : BREAKING: CG में रेप के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या, झाड़ियों में मिली थी लाश