• 16/07/2022

राजस्थान के इस इलाके में हुई ऐसी बारिश की सड़कों पर बहने लगे वाहन

राजस्थान के इस इलाके में हुई ऐसी बारिश की सड़कों पर बहने लगे वाहन

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। मध्यप्रदेश में हुई जोरदार बारिश का असर अब राजस्थान में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में भी बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। नतीजन राजस्थान के कई बांधों से एक साथ अतिरिक्त पानी छोड़ा गया, इसके चलते कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं अत्यधिक बारिश के बाद गंगानगर में सड़क किनारे खड़े वाहन तेज बहाव में बहते नजर आए।

बताया गया कि मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। इसके चलते चंबल, पार्वती जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, परिणाम स्वरूप कोटा के इटावा में पार्वती नदी में अत्यधिक पानी आने के बाद कोटा-श्योरपुर हाईवे बंद करना पड़ा था। इधर गंगानगर में हुई जोरदार बारिश से हालात बिगड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 52 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इसमें बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से दोगुना ज्यादा बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। गंगानगर में  पिछले दो दिनों के दौरान 277 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

अत्यधिक बारिश के चलते यहां सड़क किनारे खड़े वाहन पानी के तेज बहाव में ही बहने लगे थे। जिला प्रशासन ने गंगानगर के निचले इलाकों से जल निकासी की सुगम व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। वहीं घरों में फंसे लोगों को सामाजसेवी संस्थाओं की मदद से राहत सामग्रियां पहुंचाई जा रही है। बताया गया कि अधिक बारिश के चलते कालीसिंध और चंबल नदियों का जलस्तर बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें : सिस्टम सुस्त गरीब लाचार : बुजुर्ग का शव खाट पर लेकर पैदल निकले परिजन, 10 किलोमीटर चलने के बाद..

चंबल नदी में पानी की तेज आवक होने के बाद 3 गेट करीब 2.75 मीटर तक खोलकर वहां से 11.200 क्यूसेक, जबकि जवाहर सागर से 7256 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इधर, झालावाड़ के कालीसिंध बांध का एक गेट 2 मीटर तक खोलकर 7889 क्यूसेक की निकासी की गई। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें : रायगढ़ पुलिस की ‘संवेदना’ को ‘इंडिया पुलिस अवार्ड 2022’, जानिए आखिर क्यों मिला यह पुरस्कार ?

इसे भी पढ़ें : रूबिया सईद ने कोर्ट में अपहरणकर्ताओं को पहचाना, 32 साल पहले रिहाई के एवज में 5 आतंकियों को छोड़ा गया था