• 09/04/2023

बेमेतरा हिंसा के विरोध में VHP ने इस दिन छत्तीसगढ़ बंद का किया ऐलान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाह रही, कांग्रेस ने कहा- लाशों पर राजनीति कर रहे

बेमेतरा हिंसा के विरोध में VHP ने इस दिन छत्तीसगढ़ बंद का किया ऐलान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाह रही, कांग्रेस ने कहा- लाशों पर राजनीति कर रहे

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुआ विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। हिंसा में 22 साल के भुनेश्वर साहू नाम के एक युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव के हालात हैं। युवक की हत्या को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने जहां कल 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। वहीं बीजेपी मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर है। बीजेपी कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ को जिहादगढ़ बनाने का आरोप लगा रही है।

हिंसा के बाद पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। आसपास के जिलों से पुलिस बल मंगाकर गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। उधर मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने इसे जेहादी मामला बताया है। राजधानी रायपुर में वीएचपी नेताओं ने प्रेसवार्ता ली। जिसमें VHP के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि साजिश ते तहत स्कूली बच्चों के विवाद के बीच युवक की हत्या की गई है। इस पूरे कांड के पीछे 50 मुस्लिम परिवारों का हाथ है। सभी पर कार्रवाई होना चाहिए था लेकिन पुलिस ने दिखावे के लिए सिर्फ 7-8 लोगों पर की ही कार्रवाई की है।

कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बना रही- बीजेपी

उधर घटना के बाद से बीजेपी सोशल मीडिया में एक्टिव हो गई है और सूबे की कांग्रेस सरकार पर प्रदेश को जिहादगढ़ बनाने का आरोप लगा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है। अरुण साव ने बयान जारी करते हुए कहा कि बेमेतरा में 22 वर्षीय युवक की हत्या हृदय विदारक घटना है। कांग्रेस राज में दरिंदगी की हदें पार हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही गौ मांस दिखाते हुए गाली -गलौच और धमकियां देते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था। अब एक निर्दोष नौजवान की बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी गई। कांग्रेस छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाना चाहती है प्रदेश का युवा बनने नही देगा। जनता कांग्रेस को जवाब देगी।

बीजेपी लाश पर राजनीति करने वाली पार्टी- कांग्रेस

बीजेपी अध्यक्ष के आरोप पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बेमेतरा की घटना दुर्भाग्यजनक है। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। लेकिन बीजेपी लाशों पर राजनीति करने वाली पार्टी है। सांप्रदायिकता की आग को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर स्तरहीन बयानबाजी कर रहे हैं।

11 आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें शनिवार को बच्चों के बीच आपसी विवाद ने दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। इस संघर्ष में एक 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की मौत हो गई। जिसके बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रशासन ने गांव में धारा 144 लागू कर दिया है। मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें निजामुद्दीन, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान शामिल है।