• 28/10/2022

छत्तीसगढ़ में महिला से गैंगरेप, FIR लिखाने 4 दिन तक पुलिस के काटती रही चक्कर, आरोप- झूठा बोलकर थाना से भगाया

छत्तीसगढ़ में महिला से गैंगरेप, FIR लिखाने 4 दिन तक पुलिस के काटती रही चक्कर, आरोप- झूठा बोलकर थाना से भगाया

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के बजाय पुलिस उसे झूठा करार दी और एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। गैंगरेप की रिपोर्ट लिखाने के लिए महिला चार दिन तक अधिकारियों के चक्कर काटती रही। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

मामला सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुरताडांड का है। घटना रविवार 23 अक्टूबर की बताई जा रही है। पीड़िता किसी काम से सहायक सचिव के पास गई थी। वापसी में गांव के रहने वाले सतलाल यादव और कलेश्वर कोरवा ने जबरदस्ती उसे रास्ते में रोककर झाड़ियों में खींच कर ले गए। जहां दोनों आऱोपियों ने उसके साथ मारपीट की और गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी कि वह किसी से घटना का जिक्र न  करे।

झूठा कहकर पुलिस ने लौटाया

घर पहुंचने के बाद उसने परिजनों को सारी बात बताई। जिसके बाद पीड़िता भाई के साथ उसी दिन शाम को शिकायत दर्ज कराने बतौली थाना पहुंची। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। पीड़िता के मुताबिक थाना प्रभारी ने घटना को झूठा बताते हुए FIR लिखने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि मारपीट की बात मानी जा सकती है लेकिन बलात्कार की बात झूठी है।

मेडिकल के लिए 4 दिन तक नहीं नहाई

पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया। मेडिकल के इंतजार में 4 दिन से नहाई नहीं है। पीड़िता की मानें तो वह अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों के चक्कर काट चुकी। जिसके बाद 27 अक्टूबर को उसकी FIR दर्ज की गई।