• 23/10/2023

Video: ‘पांच साल में पहली बार आए हैं..’ वोट मांगने पहुंचे थे CG विधानसभा अध्यक्ष, महिला ने लगाई जमकर फटकार

Video: ‘पांच साल में पहली बार आए हैं..’ वोट मांगने पहुंचे थे CG विधानसभा अध्यक्ष, महिला ने लगाई जमकर फटकार

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। नेता वोट मांगने जनता की चौखट पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में जनता भी नेताओं की जमकर खबर ले रही है औऱ उनसे पिछले पांच वर्षों का हिसाब-किताब मांग रही है। ऐसा ही एक वाक्या आज उस वक्त हुआ जब छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और सक्ती से कांग्रेस उम्मीदवार चरणदास वोट मांगने के लिए जनसंपर्क पर निकले थे। इस दौरान उन्हें जनता की जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें महंत इस सीट से साल 2018 में चुनाव जीतकर विधायक बने थे।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो सक्ती विधानसभा क्षेत्र के टोहिलडिह गांव का है। चरणदास महंत जनसंपर्क और प्रचार के लिए इस गांव पहुंचे थे। महंत को देखते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। महंत उनसे चर्चा कर रहे थे कि एक महिला वहां पहुंच गई और उसने विधायक महोदय से पिछले पांच साल के कामकाज का हिसाब किताब मांग लिया।

महिला ने विधायक की क्लास लगाते हुए कहा कि आप लोग को साल में कम से कम एक बार तो आना चाहिए। आप पांच साल में पहली बार आए हैं। महिला की बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उसका समर्थन किया। यहां तक कि चरणदास महंत के साथ आए लोगों ने भी महिला की बात सुनकर ताली बजाई। इस दौरान चरणदास महंत शांत रहकर महिला की बात सुनते रहे।

महिला ने कहा कि गांव में पानी के साथ ही कई तरह की समस्याएं हैं जिसका समाधान नहीं हुआ। उसके परिवार के लोग पानी-बिजली के लिए कलेक्टर तक के पास गए थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला ने कहा पांच साल में कम से कम बार तो आप लोगों को आना चाहिए।

आपको बता दें चरणदास महंत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वे केन्द्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

घोषणावीरों के गुब्बारे जनता फोड़ रही- अरुण साव

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस वीडियो को एक्स (X) पर शेयर करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उधर “घोषणा वीर” अगले 5 साल के लिए घोषणा के गुब्बारे छोड़ते रहे, इधर बहनें, घोषणा वीर गैंग को बिठाकर बीते 5 साल के गुब्बारों को पकड़-पकड़ कर फोड़ती रही!”