• 25/06/2022

Corona : देश में 15,940 नए मामले, एक्टिव केस 91 हजार के पार, महाराष्ट्र सहित इन 5 राज्यों ने बढ़ाई चिंता

Corona : देश में 15,940 नए मामले, एक्टिव केस 91 हजार के पार, महाराष्ट्र सहित इन 5 राज्यों ने बढ़ाई चिंता

Follow us on Google News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बन गया है। एक बार फिर Corona विश्व के कई देशों में अपने पैर पसारते जा रहा है। भारत में भी Corona के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 15,940 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि ये आंकड़ा कल के मुकाबले कम है। शुक्रवार को 17,336 नए मामले सामने आए थे। जो कि कल के मुकाबले 8 फीसदी कम हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में 20 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। जो नए मामले सामने आए हैं उनको मिलाकर देश में Corona के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक मिले Corona संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 78 हजार 234 हो गई है। वहीं कोरोना से अब तक 5 लाख 24 हजार 975 अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंहाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- सार्वजनिक स्थल पर गालियां देने पर ही होगा लागू SC-ST एक्ट

जिन राज्यों में कोरोना तेजी से अपने पैर पसारते जा रहा है उनमें महाराष्ट्र और केरल सबसे आगे है। महाराष्ट्र में कोरोना के 4 हजार 205 नए मामले सामने आए हैं। केरल में 3 हजार 981 मामले और दिल्ली में 1 हजार 4 सौ 47 मामले दर्ज किए गए। तमिलनाडु में 1 हजार 359 और कर्नाटक में 816 नए मामले सामने आए हैं। देश में मिले कोरोना के कुल मामलों में 74 फीसदी नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ेंरेप के दोषी की फांसी की सजा सुप्रीम कोर्ट ने रखी बरकरार, दुष्कर्म के बाद दिव्यांग बच्ची का सर कुचलकर की थी निर्मम हत्या

इसे भी पढ़ेंनशे में धुत्त युवकों ने बीयर से किया शिवलिंग का अभिषेक, वीडियो हुआ वायरल

इसे भी पढ़ेंअविश्वसनीय लेकिन सच, इस महिला के गर्भ में पल रहे 13 बच्चे

इसे भी पढ़ेंदिग्विजय ने वीडियो शेयर कर सावरकर को बताया दुष्कर्मी! भड़की बीजेपी ने कहा – दो टके के लोग