• 05/05/2024

खात्मे की तरफ लाल आतंक! 35 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, इस योजना से हुए प्रभावित

खात्मे की तरफ लाल आतंक! 35 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, इस योजना से हुए प्रभावित

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोन वर्राटू अभियान का गजब का असर दिख रहा है। दंतेवाड़ा में एक दिन के अंदर 35 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। जिसमें तीन इनामी नक्सली शामिल हैं। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने का फैसला किया। रविवार को दंतेवाड़ा एसपी कार्यालय पहुंचकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

नक्सलियों की विचारधारा से हुए तंग

सरेंडर करने वाले नक्सलियों का कहना है कि उन्होंने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर करने का फैसला किया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की तरफ से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने खून खराबे के रास्ते को अलविदा करने का फैसला लिया। यही वजह है कि रविवार को कुल 35 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय और एएसपी रामकुमार बर्मन के सामने सरेंडर कर दिया।

क्या है लोन वर्राटू अभियान?

लोन वर्राटू अभियान एक गोंडी शब्द है। जिसका अर्थ होता है घर वापस आइए। इस अभियान के तहत अब तक 180 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है । बस्तर में कुल 796 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इस तरह 796 माओवादी हथियार डालकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं। योजना के तहत 25- 25 हजार रुपये सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दिए जाएंगे।