- 18/02/2023
महाशिवरात्रि पर करें इस विधि से पूजा, सारी बाधाएं होंगी दूर, शनि के कष्टों से भी मिलेगी मुक्ति, प्रेम संबंध होंगे प्रगाढ़
महाशिवरात्रि आज शनिवार को मनाई जा रही है। शनिवार और त्रयोदशी तिथि की वजह से इस बार की यह महाशिवरात्रि बेहद खास है। इस बार महाशिवरात्रि पर महासंयोग भी बन रहा है। सूर्य, चंद्रमा और शनि के साथ त्रिग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है।
महाशिवरात्रि का सर्वार्थसिद्धि योग 18 फरवरी को शाम को 07 बजकर 51 पर लगेगा और इसका समापन 19 फरवरी को सुबह 07 बजकर 01 मिनट पर होगा। लेकिन महाशिवरात्रि की त्रयोदशी तिथि शाम को 07 बजकर 51 से लेकर 08 बजकर 01 मिनट तक रहेगी यानी यह 10 मिनट बेहद शुभ रहने वाले हैं। इसलिए इन दुर्लभ और शुभ संयोगों के कारण शनि की दशा से प्रभावित लोगों को साढ़े साती और ढैय्या से कुछ राहत मिलेगी शनि की दशा से प्रभावित लोग साढ़े साती और ढैय्या से कुछ राहत मिलेगी।
करें ये खास उपाय
नौकरी और व्यापार के लिए
आज भगवान शिव का अभिषेक करें। भगवान शिव के मंत्र का जाप करें। साथ ही नौकरी और व्यापार के लिए उनसे प्रार्थना करें। संध्याकाल में 7ः51 से 8ः01 मिनट के भीतर घी के 11 दीपक जलाएं। रुद्राक्ष का पूजन करके उसे शिवलिंग से स्पर्श कराकर धारण करें।
शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए
जिन लोगों के ऊपर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है उन्हें इस दिन भगवान शिव के साथ ही हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। पीपल के पेड़ के नीचे संध्याकाल में सरसों के तेल के दीपक जलाएं।
सुखी वैवाहिक जीवन और मनपसंद जीवन साथी के लिए
अगर आप विवाहित हैं तो अपने जीवन साथी के साथ शिवलिंग का अभिषेक और पूजन करें। शिवलिंग पर नारियल का जोड़ा चढाएं। मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए भी आप ये उपाय कर सकते हैं। अगर प्रेम संबंध में किसी तरह का तनाव चल रहा है तो ये उपाय करने के साथ ही भगवान शिव से प्रार्थना करें और घी के दो दीपक जलाएं।
कार्यों में रुकावट आ रही है तो करें ये उपाय
इन सबके अलावा शिवलिंग पर शमी पत्र अर्पित जरुर अर्पित करें। संभव हो तो रुद्राक्ष की माला से भगवान शिव के मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें और उपवास रहें। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।