• 11/11/2022

सांप, मेढक के बाद अब शराब की बोतल में मिला ये, इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन ?

सांप, मेढक के बाद अब शराब की बोतल में मिला ये, इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन ?

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों की सेहत से जमकर खिलवाड़ हो रहा है। यहां शराब की सीलबंद बोतल के अंदर कभी मरा हुआ मेढक तो कभी मरा हुआ जहरीला सांप निकलता है। अबकी बार शराब की बंद बोतल में गुटखा पाउच मिला है। जिसके बाद से पूरे सिस्टम पर सवाल उठने लगा है।

मामला कोरबा जिले के कुसमुंडा इलाके में स्थित देशी शराब दुकान का है। यहां गुरुवार को कुछ युवकों ने शराब खरीदी। दुकान से थोड़ी दूर जाकर जब वे शराब पीने बैठे तो उनके होश उड़ गए। शराब की सील बंद बोतल के अंदर गुटखे का पाउच उन्हें दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने उसकी फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। युवकों ने मीडिया को भी इसकी जानकारी दी।

इस पूरे मामले में आबकारी अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शराब की शीशी में कभी सांप कभी मेढक और कभी गुटखे का पाउच मिलना गंभीर मामला है। डिस्टलरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें दो दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में देशी शराब की बोतल के अंदर सांप मिला था। जिसकी पहचान दुनिया के सबसे विषैले सांप करैत के रुप में की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वहीं कोरबा जिले में ही इससे पहले बोतल के अंदर मरा हुआ मेंढक मिलने का मामला सामने आया था। महीने भर के अंदर लगातार तीन घटनाओं ने पूरे सरकारी सिस्टम पर ही सवालिया निशान लगा दिया है।