• 20/11/2022

यह कई शहरों पर हुई एयर स्ट्राइक, हवा से बरसाए गए बम- 12 लोगों की मौत

यह कई शहरों पर हुई एयर स्ट्राइक, हवा से बरसाए गए बम- 12 लोगों की मौत

Follow us on Google News

तुर्की के हवाई हमलों ने शनिवार देर रात कोबाने शहर सहित उत्तरी सीरिया के कई शहरों को निशाना बनाया. इस हादसे में 6 सैनिक और छह सदस्य मारे गए हैं. जबकि दर्जनों के घायल होने की भी खबर है.

हमले को लेकर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलों में कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस के कम से कम 6 सदस्य और सरकार समर्थक छह सैनिक मारे गए. वहीं दर्जनों के घायल होने की भी सूचना है.

सीरिया में स्थित कुर्द के नेतृत्व वाली सेना ने कहा कि हमले में प्रभावित कम से कम दो गांवों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रहते थे. इसमें कोबाने के आसपास के पूर्वी ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं, जिन्हें ऐन अल-अरब भी कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें: अधिकारी की गाड़ी रोककर भौंकने लगा युवक, फिर अधिकारी ने उठाया ये कदम… विरोध के इस अनोखे तरीके का देखिए VIDEO

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी को पिछले रविवार को केंद्रीय इस्तांबुल में घातक बमबारी के लिए दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद ये हमले हुए हैं. तुर्की ने मंगलवार को कहा कि उसने समूह के खिलाफ सीमा पार अभियान पूरा करने के बाद उत्तरी सीरिया में लक्ष्यों का पीछा करने की योजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें: Health Tips: क्या आप रात की खांसी से हैं परेशान..? अपनाएं ये घरेलू उपाय और पाएं बेहतर नींद