• 13/01/2023

सौम्या चौरसिया और IAS समीर विश्नोई सहित अन्य आरोपियों की हुई पेशी, मिली राहत या फिर रहना होगा जेल में ही ?

सौम्या चौरसिया और IAS समीर विश्नोई सहित अन्य आरोपियों की हुई पेशी, मिली राहत या फिर रहना होगा जेल में ही ?

Follow us on Google News

कोल परिवहन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज फिर से ED की विशेष अदालत में पेश किया गया। IAS समीर विश्नोई, सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को अदालत से आज भी कोई राहत नहीं मिली है। सभी आऱोपियों को अभी जेल में ही रहना होगा।

अदालत ने सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड 27 जनवरी तक बढ़ा दी है। वहीं बाकि के आरोपियों को 14 फरवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है। इससे पहले सभी आऱोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

सौम्या चौरसिया के वकील ने आज अदालत में उनकी जमानत का आवेदन पेश किया। न्यायालय ने जिसकी सुनवाई के लिए 19 जनवरी की तारीख तय की है।

आपको बता दें 11 अक्टूबर को प्रदेश भर में आईएएस अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी थी। मामले में ईडी ने 13 अक्टूबर को आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार आरोपी सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। वहीं ईडी की टीम ने 2 दिसंबर को उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया।

ED के राडार में और कई बड़े नाम

मामले में ईडी ने सभी आरोपियों की 152 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को अटैच किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्दी ही कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।  ED की राडार में राज्य के कुछ IAS अधिकारियों के साथ ही IPS अधिकारी हैं।