- 10/03/2024
‘प्लीज मेरी इज्जत बचा लीजिए..हम शादी करना नहीं चाहते हैं’ स्टूडेंट की आंसरशीट पढ़कर दंग रह गए टीचर
बिहार: मैट्रिक एग्जाम में छात्रों ने कई ऐसे जबाव लिखे हैं. जिसे पढ़कर शिक्षक भी हैरान हो गए. भोजपुर जिले के 6 सेंटरों पर मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जा रही है. जिले के मॉडल स्कूल में बिहार बोर्ड की कॉपियों की जांच के दौरान शिक्षकों को ऐसी कई उत्तरपुस्तिकाएं मिली है. जिनमें छात्र अजीब अजीब नोट्स लिख रहे है. परीक्षार्थियों ने मजेदार शायरी, कविताएं और इमोशनल नोट्स भी लिखी है, ताकि टीचर्स उनके हुनर से खुश होकर उन्हें पास कर दें.
जांच के दौरान एक छात्र ने कॉपी पर यह लिखा है कि “मैं एक गरीब हूं मुझे पास कर दीजिए, मेरी मां भी मजूरी करती है…मजूरी यानी मजदूरी करती है. एक छात्रा ने इमोशनल बातें लिखी उत्तरपुस्तिका में लिखा है कि ‘सर मेरे पापा किसान है हमें पढ़ाने का बोझ नहीं ले पाते हैं..अकेले इसलिए हमें नहीं पढ़ाना नहीं चाहते हैं.. तुम 318 नंबर लाएगी तो तुम्हें मैं पढ़ने दूंगा, नहीं तो शादी कर दूंगा… प्लीज मेरी इज्जत बचा लीजिए, हम शादी करना नहीं चाहते हैं प्लीज. हम एक गरीब घर की लड़की हूं, मेरे पिता किसान है सही से 400 रुपए भी नहीं कमा पाते हैं, बस यही समस्या है और कुछ नहीं .
बता दें कि विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. जिसमें कुल 16,94,781 छात्र छात्राएं पंजीकृत थे. इनमें 8,72,194 छात्राएं और 8,22,587 छात्र हैं. जिनकी उत्तरपुस्तिकाओं का जांच किया जा रहा है. जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर सकता है. वहीं बिहार बोर्ड के द्वारा सख्ती से ली गई परीक्षा के बाद अब छात्र–छात्रा गुरुजी को रिझाने का काम कर रहे हैं.