• 10/03/2024

लेडी डॉन और गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी, जेल से निकलेगी बारात, 250 स्पेशल पुलिस, तीन राज्यों की पुलिस परेशान

लेडी डॉन और गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी, जेल से निकलेगी बारात, 250 स्पेशल पुलिस, तीन राज्यों की पुलिस परेशान

Follow us on Google News

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी 12 मार्च को लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने शादी के लिए उसकी 6 घंटे की पैरोल दी है। इस खास शादी में चार राज्यों की पुलिस के साथ ही केन्द्रीय एजेंसियों की भी नजर है। शादी में 250 पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे, जिनकी नजर हर छोटी से छोटी चीज पर होगी।

काला जठेड़ी दुल्हे  की पोशाक में सज-धज कर तिहाड़ जेल से पुलिस के जबरदस्त सुरक्षा घेरे के बीच बाहर आएगा। 12 किलोमीटर दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 शादी के मंडप पर पहुंचेगा। शादी की रस्म पूरी करनी करने के बाद वह वापस तिहाड़ जेल जाएगा।

शादी के बाद 14 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में स्थित जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश होगा। इन रस्मों के लिए तीन राज्यों की पुलिस अपनी सबसे अच्छी टीम उतारने जा रही है।

इस शादी के लिए द्वारका सेक्टर 3 में एक बैंक्वेट बुक किया गया है। गैंगस्टर के वकील ने 51,000 रुपए में इस बैंक्वेट को बुक किया है। शादी में हाईटेक हथियार रखने वाले SWAT (स्पेशल वेपन्स एंड टेक्निक्स) कमांडो के साथ 250 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इनमें विशेष सेल, अपराध शाखा और हरियाणा की सीआईए (अपराध जांच एजेंसी) की टीमें शामिल होंगी। ये पुलिस वाले वर्दी में नहीं बल्कि सूट-बूट में होंगे।

शादी में पहुंचेंगे 150 मेहमान

इस शादी में करीब 150 मेहमान शामिल होंगे। काला जठेड़ी के परिवार ने मेहमानों की लिस्ट पुलिस को सौंप दी है। शादी के दौरान वेटरों और अन्य कर्मचारियों को पहचान पत्र दिए जाएंगे।

कौन है संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी?

संदीप उर्फ ​​काला जठेड़ी कुख्यात गैंगस्टर है, जो कि तिहाड़ जेल में बंद हैं। एक बार वह हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भाग चुका है। वहीं दिल्ली पुलिस की कस्टडी से अपने एक सहयोगी को भगाने की साजिश भी रच चुका है। एक समय पुलिस ने इसे मोस्ट वांटेड घोषित कर उसके ऊपर 7 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

काला जठेड़ी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन उगाही, कॉन्ट्रेक्ट कीलिंग जैसे दर्जन भर से ज्यादा अपराधों में शामिल रहा है।

पुलिस के मुताबिक काला जठेड़ी 2020 में फरीदाबाद कोर्ट ले जाते समय हरियाणा पुलिस की हिरासत से भाग गया था। उसके गिरोह के लोगों ने फिल्मी स्टाइल से पुलिस को घेर लिया था और गोलीबारी की। इसमें एक पुलिस कर्मी घायल हो गया था।

साल 2021 में काला जठेड़ी ने अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में गोलीबारी की थी और दिल्ली पुलिस की हिरासत से कुलदीप फज्जा नाम के व्यक्ति को छुड़ाने में कामयाब रहा था। बाद में फज्जा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में पकड़ लिया गया था और फिर एनकाउंट में उसकी मौत हो गई।

कौन है लेडी डॉन अनुराधा चौधरी

अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की यह दूसरी शादी है। अनुराधा के पहले पति का नाम दीपक मिंज है। जब अनुराधा ने अपराध की दुनिया में कदम रखा तो दीपक ने उसे तलाक दे दिया। इस बीच अनुराधा राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल के काफी करीब आ गई। आनंदपाल के साथ रहते-रहते उसने एके47 चलाना भी सीखा। एक समय ऐसा आया कि आनंदपाल ने अपने गैंग की कमान अनुराधा को सौंप दी थी. आनंदपाल को पुलिस ने बाद में एक मुठभेड़ में मार गिराया था। आनंदपाल गैंग के विरोधी अनुराधा के पीछे पड़ गए तो वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ गई और काला जठेड़ी के करीब आ गई। अनुराधा के ऊपर अपहरण, फिरौती जैसे कई मामले दर्ज हैं।