• 19/12/2022

बीजेपी का राज्य सरकार पर 5,127 करोड़ के चावल घोटाले का आऱोप, कोरोना काल में केन्द्र ने भेजा था गरीबों के लिए

बीजेपी का राज्य सरकार पर 5,127 करोड़ के चावल घोटाले का आऱोप, कोरोना काल में केन्द्र ने भेजा था गरीबों के लिए

Follow us on Google News

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बड़े चावल घोटाले का दावा किया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इसका खुलासा किया है। मूणत ने कहा कि केंद्र से आए चावल में 1 करोड़ 50 लाख क्विंटल चावल गायब है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने 5 हजार करोड़ से ज्यादा का चावल घोटाला किया है। मूणत ने ये दावा कोरोना काल के दौरान केन्द्र द्वारा राज्य को दिए गए चावल पर किया है।

मूणत ने बताया कि प्रदेश में गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या तकरीबन 63 लाख है। जिसमें सदस्यों की संख्या 2 करोड़ के आस-पास है। केन्द्र सरकार ने कोरोना काल के दौरान अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चावल राज्य सरकार को दिए। केन्द्र ने छत्तीसगढ़ में निवासरत गरीब परिवारों के लिए 11 लाख 53 हजार 380 क्विंटल प्रति माह चावल राज्य सरकार को दिया। इस तरह केन्द्र ने अप्रैल 2020 से दिसंबर 2022 तक 33 माह में राज्य सरकार को 3 करोड़ 80 लाख 61 हजार 540 क्विंटल चावल का अतिरिक्त आबंटन किया।

इसे भी पढ़ें : CM भूपेश के इस बयान पर मचा बवाल, हरियाणा के गृह मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राक्षसी प्रवृत्ति के 

वहीं राज्य सरकार ने इन 33 महीनों में इन परिवारों को 2 करोड़ 29 लाख 80 हजार 711 क्विंटल चावल वितरित किए। इस हिसाब से राज्य सरकार द्वारा लगभग 5 हजार 127 करोड़ रूपये का घोटाला किया गया है।

मूणत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अपने पीडीएस सिस्टम के माध्यम से केंद्र से मिलने वाले चावल को बांटने में हेरफेर की है,क्योंकि केंद्र और राज्य के आंकड़ों में मिलान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने कोरोना काल, में वितरित चावल का ऑडिट भी नही करवाया है इससे संदेह प्रबल हो जाता है कि राज्य शासन के संरक्षण में बड़े पैमाने पर चावल घोटाला किया गया है।

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: CM भूपेश के खिलाफ लगे ‘वापस जाओ’ के नारे, भाषण के दौरान युवाओं का प्रदर्शन, मचा हड़कंप… जानिए क्या कहा बघेल ने, देखिए VIDEO