• 30/10/2022

6 साल की मासूम के साथ ‘डिजिटल रेप’, दर्द से कराहती बच्ची ने मां को सुनाई दास्तां, जानिए क्या है DIGITAL RAPE

6 साल की मासूम के साथ ‘डिजिटल रेप’, दर्द से कराहती बच्ची ने मां को सुनाई दास्तां, जानिए क्या है DIGITAL RAPE

Follow us on Google News

यूपी के गाजियाबाद में एक 6 साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। मामले में बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है। वहीं मां एक हॉस्पिटल में नौकरी करती है। महिला के तीन बच्चों में सबसे छोटी बच्ची 6 साल की है। घटना शनिवार की है महिला काम पर गई हुई थी। उस दौरान उसकी तीनों बेटियां घर पर अकेले थी। मां के घर लौटने पर तीनों सहमी हुई बेटियों ने रो-रोकर सारी घटना की उन्हें जानकारी दी।

पुलिस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप का अपराध दर्ज किया गया है। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

ये है डिजिटल रेप

डिजिटल रेप शब्द का मतलब इंटरनेट का उपयोग करके रेप करना नहीं है। बल्कि इसका तात्पर्य रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के अलावा शरीर के किसी दूसरी अंगों या वस्तुओं का इस्तेमाल यौन उत्पीड़न या पेनिट्रेशन के लिए करना है। रेप और डिजिटल रेप में सिर्फ एक फर्क है रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के इस्तेमाल का।

साल 2012 से पहले ऐसे मामले केवल छेड़छाड़ के दायरे में ही आते थे। लेकिन निर्भया केस में हुई हिंसा के बाद यौन हिंसा से जुड़े कानूनों की समीक्षा की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में एक कमेटी ने इन कानूनों की समीक्षा की थी और अपनी रिपोर्ट में कई सुझाव दिए थे। जिसके बाद कानूनों में बदलाव किया गया। जिसके बाद महिला के शरीर में रिप्रोडक्टिव ऑर्गन को छोड़कर और कोई अंग या वस्तु को जबरदस्ती डालने को भी रेप माना गया।