• 24/07/2022

BREAKING : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजीटिव, होम आइसोलेशन में होगा इलाज

BREAKING : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजीटिव, होम आइसोलेशन में होगा इलाज

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। देश के साथ ही राज्य में जहां कोरोना की रफ्तार में अचानक तेजी आ गई है तो वहीं बदली-बारिश के साथ ही डेंगू और मलेरिया का भी खतरा बढ़ गया है। राज्य के पूर्व सीएम डा. रमन सिंह भी कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं, ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी साझा की है।

इसे भी पढे़ः 70 देशों में फैला मंकीपॉक्स, WHO ने घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी 

पूर्व सीएम ने कहा कि, मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं।

इसे भी पढे़ः ये शख्स निकालता था नशेड़ियों का खून और फिर…

ज्ञात हो कि पिछले दस दिनों से स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा अब डराने वाला है। देश के अन्य राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इस मामले में राजधानी रायपुर, दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। यहां प्रतिदिन हो रहे जांच में सैकड़ों पॉजीटिव मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं।

देश के कई राज्यों में इस समय कोरोना के साथ ही मंकीपॉक्स का खतरा भी बढ़ गया है। इसके अलावा वर्तमान में मानसूनी सीजन होने के कारण डेंगू और मलेरिया का खतरा भी काफी बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जारी मेडिकल बुलेटिन में नागरिकों को भी आगाह किया जा रहा है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। इसके अलावा बार-बार हाथ धोते रहें, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। इसके अलावा कोरोना से बचने पूर्व में जारी गाइडलाईनों का कड़ाई से पालन करें। अनिवार्य न होने पर यात्रा करने से बचने सहित अन्य जानकारियां साझा की जा रही है।
इसे भी पढे़ः हाईकोर्ट ने 27 सप्ताह की प्रेग्नेंसी को खत्म करने की दी अनुमति, 14 साल की लड़की का हो सकेगा ऑबर्शन