• 08/05/2024

खत्म हुई इंतजार की घड़ी, इस तारीख को जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे… टॉपर्स की लिस्ट भी आएगी

खत्म हुई इंतजार की घड़ी, इस तारीख को जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजे… टॉपर्स की लिस्ट भी आएगी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले छात्रों की इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल कल यानी 9 मई को रिजल्ट जारी करेगा। CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट अपने परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइटों cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी। आचार संहिता के कारण इस बार छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

टॉपर्स का होगा सम्मान

छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2 लाख 62 हजार बच्चे 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नाम अलग-अलग इस बार जारी किए जायेंगे।